Amazing Facts of World in Hindi | रोचक जानकारी

Amazing Facts About Animals in Hindi
Amazing fact1. मगरमच्छ जब भोजन करता है तभी वह आंसू बहता है
2.चीता दौड़ने में सभी जानवरो से तेज़ है वह 96 कलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है
3.समुद्री धोड़े की आंखे ऐसी होती है की यह एक ही समय में २ दिशायो में अपनी दृष्टि केंद्रित कर सकता है
4.व्हेल मछली सबसे बढ़ी मछली होती है यह 18 मीटर लंबी होती है
5.लगभग 600 समुद्री जीव ऐसे है जो अपने शरीर से प्रकाश पैदा करते है .
6.लगभग सभी प्राणियों के शरीर में एक ही Heart होता है . पर कटर फिश ऐसी मछली है जिसके शरीर में 3 heart होते है
7.कंगारू 10 फुट की उचाई तक कूद सकता है
8.सोते समय डॉल्फिन की एक आंख खुली रहती है
9.यदि गोल्डफिश को लंबे समय तक अँधेरे कमरे में रख दिया जाये तो उसका रंग सफ़ेद हो जाता है
Amazing fact 10.केचुए अपने वजन से १० गुना वजन खीच सकता है
11.हिमालयी याक के दूध का रंग गुलाबी होता है .
12.मधुमखी को 1 किलो शहद बनाने में 40 लाख फूल का रास चूसना होता है
13.इलेक्ट्रिक ईल एक ऐसी मछली है जिसका रंग ठण्ड में सफ़ेद हो जाता है
14.एक व्हेल Daily 3 टन खाना खाती करती है . और आश्चर्य की बात यह है की वह 6 Months तक बिना खाये भी रह सकती है
15.घोडा खड़े खड़े भी सो सकता है
16.चींटी अपने वजन से 300 गुना ज़्यादा वजन खीच सकती है
17.किसी जानवर का २० मिनट तक खून चूसने के बाद जोंक (लीच ) का शरीर ५ गुना बढ़ जाता है और इसके बाद उसे १ साल तक खाने की ज़रूरत नहीं पढ़ती
18.उतरी अमेरिका में पाया जाने वाला वुड चक एक साल में 8 महीने सोता है
19.पाइथन इतना विशालकाय अजगर होता है जो ९० किलोग्राम के भालू को भी निगल जाता है.
Amazing fact 20.पिग्मी गोबी मछली सबसे छोटी मछली होती है यह ८ मिमी . लंबी होती है
Amazing fact 20.पिग्मी गोबी मछली सबसे छोटी मछली होती है यह ८ मिमी . लंबी होती है
Interesting Facts in Hindi about Human Body
21.आंख की मांसपेशियां एक दिन में 100000 बार हरकत करती हैं
22.महिलायो के ह्रदय की धड़कन की दर पुरुषो की तुलना में अधिक होती है
23.मनुष्य की लार ग्रंथि दिन में 1 से 1.5 लीटर तक लार पैदा करती है
24.हमारा mind इतना विशाल भंडार है जो 10000 smells को अपने अंदर रख सकता है , उनको याद रख सकता है और पहचान सकता है
25.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि लीवर है .
26.हमारे गुर्दे daily १२० मिली लीटर ब्लड को छानते हैं . दिन में हमारे शरीर का पूरा ब्लड 30 बार छानकर साफ़ किया जाता है
27.Mind से शरीर के अलग अलग भागो में सन्देश 240 मील प्रति घण्टे की दर से भेज जाता है
28.Human Body में 206 हड्डियां होती है . बच्चो में 330 हड्डियां पायी जाती है जो बढे होने पर एक दूसरे से जुड़ जाती है
29.दांत के ऊपर जो इनेमल होता अहि वह पुरे शरीर में सबसे सख्त पदार्थ होता है
Amazing fact 30.हमारे शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जांघ की हड्डी होती है.
31.हमारे चेहरे के दाएं और बाय हिस्से बिल्कुल एक जैसे नहीं होते . हमारे कानो का स्तर भी एक जैसा नहीं होता . हमारी एक आंख दूसरी आंख से ज़्यादा शक्तिशाली होती है
32.मनुष्य के जीवन में हार्ट २०० करोड़ बार धड़कता अहि . इस अवधि में लगभग 50 करोड़ लीटर रक्त पंप करता है
33.हमारी सबसे छोटी मांशपेशी कान की होती है जिसकी लंबाई 1 मिमी से थोड़ी ज़्यादा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें