कार्रवाई/ आश्रम में शिष्या से दुष्कर्म के आरोपी दाती के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की
- दाती पर दिल्ली और राजस्थान के अपने आश्रम में शिष्या से दुष्कर्म का आरोप
- घटना दो साल पहले की, हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू की
नई दिल्ली. सीबीआई ने दक्षिण दिल्ली में मंदिर और आश्रम चलाने वाले दाती महाराज के खिलाफ शिष्या से दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज कर लिया। दाती पर आरोप है कि उसने शिष्या से दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रम में दुष्कर्म किया था। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की थी।
सीबीआई ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दर्ज मामले में दाती महाराज के अलावा उसके तीन भाइयों और एक महिला को भी आरोपी बनाया है। इससे पहले 22 जून को पुलिस ने दाती से पूछताछ की थी। पीड़ित महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की थी। महिला का आरोप था कि मामले की जांच करने के दिल्ली पुलिस के तरीके पर संदेह पैदा हो रहा है।
कौन है दाती?
दाती मदनलाल उर्फ दाती महाराज दिल्ली में शनिधाम मंदिर आैर आश्रम चलाता है। वह राजस्थान के पाली जिले के अलावास गांव का रहने वाला है। सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज होने से पहले 11 जून को फतेहपुर बेरी थाने में दिल्ली पुलिस ने भी दाती और उसके भाइयों पर एफआईआर की थी।
दाती मदनलाल उर्फ दाती महाराज दिल्ली में शनिधाम मंदिर आैर आश्रम चलाता है। वह राजस्थान के पाली जिले के अलावास गांव का रहने वाला है। सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज होने से पहले 11 जून को फतेहपुर बेरी थाने में दिल्ली पुलिस ने भी दाती और उसके भाइयों पर एफआईआर की थी।
दो साल पहले हुआ था दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक दाती महाराज ने दो साल पहले उससे दुष्कर्म किया था। वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी, लेकिन दुष्कर्म के बाद आश्रम से भाग गई थी। इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई। डिप्रेशन से निकलने के बाद उसने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई और उनके साथ जाकर पुलिस से शिकायत की। युवती ने अपनी आपबीती में बताया कि तीन दिन तक दाती और उसके सहयोगियों ने उसका यौन शोषण किया।
पीड़िता के मुताबिक दाती महाराज ने दो साल पहले उससे दुष्कर्म किया था। वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी, लेकिन दुष्कर्म के बाद आश्रम से भाग गई थी। इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई। डिप्रेशन से निकलने के बाद उसने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई और उनके साथ जाकर पुलिस से शिकायत की। युवती ने अपनी आपबीती में बताया कि तीन दिन तक दाती और उसके सहयोगियों ने उसका यौन शोषण किया।
दाती ने कहा था- मैं तुम्हारा प्रभू हूं
पीड़िता के मुताबिक 9 फरवरी 2016 को एक सेवादार उसे असोला स्थित शनि धाम आश्रम में चरण सेवा के लिए दाती के पास ले गई थी। आश्रम में युवती को अंधेरे गुफानुमा कमरे में सफेद रंग के कपड़े पहनाकर भेजा गया। इसके बाद उस गुफा में पहुंचे दाती ने पीड़िता से कहा- मैं तुम्हारा प्रभू हूं, क्यों इधर-उधर भटकना। इसके बाद दाती ने दुष्कर्म किया।
पीड़िता के मुताबिक 9 फरवरी 2016 को एक सेवादार उसे असोला स्थित शनि धाम आश्रम में चरण सेवा के लिए दाती के पास ले गई थी। आश्रम में युवती को अंधेरे गुफानुमा कमरे में सफेद रंग के कपड़े पहनाकर भेजा गया। इसके बाद उस गुफा में पहुंचे दाती ने पीड़िता से कहा- मैं तुम्हारा प्रभू हूं, क्यों इधर-उधर भटकना। इसके बाद दाती ने दुष्कर्म किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें