कश्मीर/ सेना की टुकड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, चोट लगने से जवान शहीद
- बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन दस्ते की रखवाली कर रही थी सेना की टुकड़ी
- अनंतनाग बाइपास पर पत्थरबाजी हुई, जवान राजेंद्र सिंह के सिर में चोट आई थी
- Oct 26, 2018, 09:15PM IST
श्रीनगर. अनंतनाग में प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी के चलते सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है।
2 साल पहले आर्मी ज्वाइन की
- कर्नल राजेश ने कहा- सेना की एक क्विक रेस्पॉन्स टीम बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन दस्ते को सुरक्षा दे रही थी। शाम करीब 6 बजे ये दल अनंतनाग बाईपास से गुजर रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
- कर्नल के मुताबिक, सेना की टुकड़ी में जवान राजेंद्र सिंह (22) भी शामिल थे। एक पत्थर उनके सिर में लगा। उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। राजेंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने 2016 में आर्मी ज्वाइन की थी।
सोपोर में 2 आतंकी ढेर, लांस नायक शहीद
सोपोर में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी शहीद हो गए। गोलीबारी के दौरान लांस नायक शहीद हो गए। लांस नायक बृजेश कुमार (32) हिमाचल के नानाविन के रहने वाले थे। उन्होंने 2004 में आर्मी ज्वाइन की थी।- गुरुवार को पुलवामा में आर्मी कैंप पर हमले के दौरान जवान गामसिआमलिआना शहीद हो गए। वे मिजोरम के रेंगटेक्वान गांव के रहने वाले थे और 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। सेना के अफसरों ने शहीदों को सैनिक सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें